निजी क्षेत्र में उपचार ले रहे 612 क्षय रोगी मिले, किया गया नोटिफिकेशन
--निजी क्षेत्र का नोटिफिकेशन बढ़ाने को 7 से 14 दिसम्बर तक चला था अभियान
--वर्ष 2023 में निजी क्षेत्र में 6400 और सरकारी क्षेत्र में 12 हजार से अधिक नोटिफिकेशन
गाजियाबाद, 21 दिसम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत क्षय रोगियों को खोजकर निक्षय पोर्टल पर उनका नोटिफिकेशन करने और उनका उपचार शुरू करने पर सरकार का फोकस है। नोटिफिकेशन के बाद ही किसी भी क्षय रोगी को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रहीं सुविधाएं प्राप्त होती हैं, जो उसे क्षय रोग से रिकवरी में मदद करती हैं। हर माह पांच सौ रुपए की पोषण राशि क्षय रोगी तक पहुंचाना सरकार का ध्येय है। ताकि इस राशि से उसे अच्छा पोषण प्राप्त करने में कुछ मदद मिल सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डाॅ. भवतोष शंखधर ने बताया कि निजी क्षेत्र में नोटिफिकेशन बढ़ाने के लिए शासन के निर्देश पर जिले में सात से 14 दिसम्बर तक विशेष अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत प्राइवेट डाक्टरों और मेडिकल स्टोरों का सर्वे कर उन क्षय रोगियों को खोजा गया जिनका निक्षय पोर्टल पर नोटिफिकेशन नहीं हुआ था। सीएमओ ने बताया अभियान में निजी चिकित्सकों से उपचार करा रहे 612 क्षय रोगी खोज कर उनका निक्षय पोर्टल पर नोटिफिकेशन कराया गया है। उन्होंने बताया जनपद में वर्ष 2023 में अब तक निजी क्षेत्र से उपचार प्राप्त कर रहे 6400 क्षय रोगियों का नोटिफिकेशन हो चुका है। सरकारी अस्पतालों से उपचार ले रहे 12 हजार से अधिक क्षय रोगियों का निक्षय पोर्टल पर नोटिफिकेशन हो चुका है।
सीएमओ ने बताया कि निजी चिकित्सकों को नोटिफिकेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पिछले दिनों इसके लिए आईएमए की एक कार्यशाला भी आयोजित की गई थी। उन्होंने क्षय रोगियों से भी अपील की है कि उपचार कहीं भी लें, लेकिन निक्षय पोर्टल पर नोटिफिकेशन अवश्य कराएं और सरकार की ओर से प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं। दूसरी ओर निजी चिकित्सकों से भी अपील की है कि किसी भी क्षय रोगी का नोटिफिकेशन कराए बिना उपचार न करें। सात दिवसीय अभियान के दौरान भी नोटिफिकेशन बढ़ाने के लिए निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को टीबी मरीजों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया गया। पोर्टल पर नोटिफिकेशन के बाद शासन की ओर क्षय रोगियों को दी जाने वाली सुविधाएं मिल सकेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान
/विद्याकांत