मुरादाबाद: साठ बीघे में की गई अवैध प्लॉटिंग को कराया गया ध्वस्तीकरण

 










मुरादाबाद, 01 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने शुक्रवार को 60 बीघा क्षेत्रफल में की गई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया है। संजीव गौड़ नाम के युवक ने सोनकपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के निकट 60 बीघे जमीन पर अवैध निर्माण करा लिया था। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में प्रवर्तन टीम के साथ मझोला थाने की पुलिस मौजूद रही।

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेष सिंह ने जनमानस से अपील है कि बिना प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये, कोई भी निर्माण कार्य न करें। ऐसा पाये जाने पर प्राधिकरण द्वारा इसे सुसंगत धारा में कार्यवाही करते हुए कभी भी ध्वस्त किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार बहुत स्थानों पर अनियोजित रूप से अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है। ऐसे समस्त भूखंडों पर कोई भी निर्माण अवैध माना जाएगा, जिसे विभाग द्वारा कभी भी ध्वस्त किया जा सकता है। इसकी पूरी जिम्मेदारी निर्माणकर्ता की ही होगी। कोई भी भवन एवं भूखंड क्रय करने के पूर्व उक्त के वैधता की जानकारी प्राधिकरण कार्यालय से अवश्य प्राप्त कर लें।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/राजेश