कन्नौज में 60 बोरी नकली खाद बरामद, चार आराेपिताें के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जिला कृषि अधिकारी ने की छापेमारी
कन्नौज, 03 नवम्बर (हि. स.)। जिला कृषि अधिकारी संतलाल गुप्ता ने छापेमारी कर 60 बोरी नकली खाद पकड़ी है। इस मामले में चार आराेपिताें के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गाेदाम काे सील कर दिया गया है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जिला कृषि अधिकारी संतलाल गुप्ता को सतौरा गांव में एक खाद की दुकान पर नकली खाद से लदे लोडर खड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर उन्होंने पुलिस बल के साथ छापेमारी की। छापे के दौरान दो लोडर पर लगभग 60 बोरी नकली खाद मिली। गोदाम में खाद बनाने की सामग्री भी पाई गई। अधिकारी ने खाद जब्त कर पुलिस को सौंप दी और गोदाम को सील कर दिया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि पकड़ी गई खाद का कोई बिल या वाउचर विक्रेता नहीं दिखा पाए । जिला कृषि अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को लोडर चालक मुकेश कुमार और सचिन के साथ राकेश कुमार और आशीष कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपिताें के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 336(3), 338, 340(2), 318(4), 3 और 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा