विकसित भारत संकल्प यात्रा में 591 लोगों ने योजनाओं में किया आवेदन : सांसद पचौरी

 


कानपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न पर कानपुर नगर में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा में वार्ड-वार्ड जाकर लोगों को योजनाओं का लाभ देने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को नगर निगम द्वारा वार्ड-48 गोविन्द नगर उत्तरी एवं वार्ड-7 निराला नगर में विकसित संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि शहर सांसद सत्यदेव पचौरी ने बताया कि विभिन्न योजनाओं के लिए आज 591 लोगों ने आवेदन किया।

सांसद पचौरी ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न पर देश में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन शहर में नगर निगम कानपुर द्वारा किया जा रहा है,जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा गरीब व्यक्तियों के कल्याण के उद्देश्य से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी, आवेदन तथा उसका लाभ देने का कार्य किया जा रहा है। यात्रा कानपुर के प्रत्येक वार्ड में आयोजित हो रही है तथा स्टॉल लगाकार योजनाओं के आवेदन लिए जा रहे है। इनमें प्रमुख रूप में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैण्डअप इंडिया आयुष्मान भारत योजना, पीएम आवास योजना,उजाला योजना,पीएम सौभाग्य योजना जैसे अनेको योजनाओं के निःशुल्क आवेदन कराए जा रहे हैं, जिसमें आज कुल 591 लोगों द्वारा आवेदन कराया गया।

सांसद पचौरी ने नगरवासियों की अपील की कि वह इस यात्रा में सहभागी बनकर केन्द्र सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें तथा जो असहाय व्यक्ति हैं, उनका भी सहयोग करें।

इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल,महामंत्री पूनम द्विवेदी, उपाध्यक्ष अनीता गुप्ता,जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह,ज्ञानू मिश्रा,गौरव तिवारी,दीपू पासवान,देवेन्द्र सब्बरवाल,नवीन पण्ड़ित,राजेश श्रीवास्तव,रमाकान्त आदि लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय