गोपाल राय के नेतृत्व में 54 दलों ने भाजपा को दिया समर्थन

 


लखनऊ, 10 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं भारत निर्वाचन आयोग से रजिस्टर्ड 54 दलों द्वारा गठित विकसित भारत संकल्प महासंघ के संयोजक गोपाल राय ने सभी अध्यक्षों के साथ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को 54 दलों का समर्थन सौंपा।

इस अवसर पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि आप सभी लोग पुन: मोदी को प्रचंड बहुमत से जिताएं, यह याद रहे कि सौ प्रतिशत मतदाताओं को अपने मताधिकारी का प्रयोग अवश्य करवाएं, फिर एक बार मोदी सरकार को बनाकर विकसित भारत को बनाने में योगदान अवश्य होना चाहिए।

राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विकसित भारत संकल्प महासंघ के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि हमारी पार्टी आरकेएसपी 2003 में पंजीकृत हुई, अब तक कुल 90 लोकसभा व 128 विधान सभा देश के 18 राज्यों में चुनाव लड़ा चुकी है। वर्तमान में देश हित में हम सभी लोगों ने मोदी जी का मंत्र सबका साथ सबका विश्वास एवं धारा 370 व तीन तलाक जैसे मुद्दे व उत्तर प्रदेश में योगी जी द्वारा अपराधियों व भूमाफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने से हम सभी भाजपा को समर्थन दे रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/राजेश