हमीरपुर में चयनित 54 आपदा मित्र प्रशिक्षण के लिए भेजे गए

 


हमीरपुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। गुरुवार को आपदा प्रबंधन को मजबूत बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा एक सराहनीय कदम आपदा मित्र बनाकर उठाया गया है। आपदा मित्र योजना के तहत 54 युवा स्वयंसेवकों का दल विशेष प्रशिक्षण के लिए एस.डी.आर.एफ के प्रशिक्षण केन्द्र लखनऊ के लिए रवाना किया गया।

जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने आपदा मित्रों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण न केवल आपात स्थिति में तत्परता से सहायता करने का अवसर देगा, बल्कि समाज सेवा की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। आपदा मित्रों का यह विशेष प्रशिक्षण 25 अप्रैल से 6 मई तक एस.डी.आर.एफ द्वारा आयोजित किया जाएगा, जिसमें युवाओं को बचाव, राहत, प्राथमिक उपचार, फर्स्ट रिस्पॉन्डर टेक्निक्स आदि का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण उपरांत प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, आपदा मित्र बचाव किट एवं बीमा सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) विजय शंकर तिवारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आपदा विशेषज्ञ प्रियेश रंजन मालवीय भी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा