मुरादाबाद: पांच हजार आवेदकों के डीएल प्रिंटिंग में तकनीकी समस्या से अटके
मुरादाबाद, 16 जुलाई (हि.स.)। ड्राइविंग लाइसेंस की प्रिंटिंग में आई तकनीकी समस्या के कारण जनपद में पांच हजार आवेदकों के डीएल नहीं छप पाए हैं। इस कारण आवेदकों को डीएल के लिए एक महीने का इंतजार करना पड़ेगा। परिवहन विभाग की ओर से वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य कार्य ऑनलाइन कर दिए गए हैं।
परिवहन विभाग के आरआई हरिओम ने मंगलवार को बताया कि डीएल लखनऊ से छपकर आता है। यहां प्रिंटिंग में कोई तकनीकी समस्या आ गई थी, जो अब सही हो गई है। डीएल छपने शुरू हो गए हैं। जल्द ही रुके हुए डीएल आवेदकों के घर पहुंचने शुरू ही जाएंगे। कांठ रोड स्थित ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में रोज करीब 100 आवेदक ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट देने आ रहे हैं। यहां पर जो आवेदक टेस्ट में पास हो जाते हैं, उनका डीएल ऑनलाइन बना दिया जाता है। इसके बाद एक सप्ताह में लखनऊ से डीएल छपकर लोगों के घर पहुंचता है।
करीब डेढ़ महीने से ड्राइविंग लाइसेंस नहीं छप रहे हैं। क्योंकि प्रिंटिंग में तकनीकी समस्या आ जाने से डाटा चिट में नहीं जा पा रहा है। प्रिंटिंग नहीं होने के कारण जिले के पांच हजार आवेदकों के डीएल फंसे हुए हैं। अभ्यर्थी डीएल के लिए सबसे पहले सारथी पोर्टल पर ऑनलाइन अप्लाई करते हैं। इसके बाद यह ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में बायोमेट्रिक कराकर टेस्ट देते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / दीपक वरुण / मोहित वर्मा