माताटीला बांध से छोड़ा जा रहा पानी, बेतवा के तटीय गांवाें में अलर्ट

 


झांसी, 29 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि बीती शाम को माताटीला बांध से लगभग पचास हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जो देर रात में बढ़ कर एक लाख पचास हजार क्यूसेक कर दिया गया, जिस कारण जनपद के कई गांव प्रभावित होने की संभावना पर नदी के किनारे बसे गांवों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई।

उन्होंने ऐसे गांव जो नदी किनारे और पानी छोड़े जाने की स्थिति में प्रभावित होने वाले हैं, वहां के ग्राम प्रधान, ग्राम निगरानी समिति, लेखपाल, सचिव सहित अन्य सभी को सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सभी लोग पूर्ण सतर्क रहते हुए नदी के बढ़ते जल स्तर पर सतत दृष्टि बनाए रखें और लगातार जानकारी देते रहे।

जिलाधिकारी ने बेतवा नदी के किनारे बसे गांव के तट के बढ़े जलस्तर को गंभीरता से देखने के निर्देश दिए और कहा कि रिपटों और सड़कों पर पानी आ जाने के कारण यदि गांव का आवागमन बाधित हुआ है तो ऐसे गांव की जानकारी तत्काल मुख्यालय पर उपलब्ध कराएं। गोताखोर तथा नाव की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें ताकि वक्त रहते लोगों को दुर्घटना से बचाया जा सके। नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होना चाहिए, रिपटे पर यदि पानी का बहाव तेज है तो सड़क पार करने से बचें और दूसरों को भी बचाएं। कहीं पर कोई समस्या हो तो तत्काल अवगत कराया जाए।

सिंचाई विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि 28 जुलाई को राजघाट डैम से 84 हजार 720 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जो बढ़कर लगभग दाे लाख क्यूसेक हो सकता है। अत: माताटीला से 28 जुलाई को देर शाम को लगभग पचास हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया जो रात में बढ़ कर एक लाख पचास हजार क्यूसेक हो गया था। उन्होंने कहा कि पशु हानि और मानव हानि किसी भी दशा में न हो इसे अवश्य सुनिश्चित कर लें और कोई अन्य समस्या हो तो तत्काल कलक्ट्रेट स्थित जनपदीय जन सुविधा केंद्र में बने कंट्रोल रूम के फोन नंबर- 0510-2371100, 2371199 पर तत्काल सूचना दें।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा