75 दिवसीय प्रवास के 50 दिन पूरे, विधायक नीलकंठ ने रोपा 100 पौधा
वाराणसी,23 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर पूर्व मंत्री एवं वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी के 75 दिवसीय प्रवास कार्यक्रम में शुक्रवार को पचास दिन पूरे हो गए। इस अवसर पर विधायक डॉ तिवारी ने ईश्वरगंगी वार्ड में प्रवास किया। प्रवास में विधायक ने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान में कार्यकर्ताओं के साथ श्रमदान किया। इसके बाद स्थानीय लोगों से स्वच्छता बनाए रखने के लिए अपील भी किया। विधायक ने मौके पर मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को सम्पूर्ण क्षेत्र को कूड़ा-मलबा मुक्त रखने के लिए निर्देशित किया।
—100 पौधों का रोपण
विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने प्रवास के दौरान, एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत ईश्वरगंगी स्थित श्री कमलाकर चौबे आदर्श इंटर कालेज में 100 पौधों को रोपित किया। कार्यक्रम में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल,आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु'महापौर अशोक तिवारी,एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, एमएलसी और भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा,महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, अन्नपूर्णा मठ मंदिर के महंत शंकरपुरी महाराज, पातालपुरी मठ के महंत बालक दास,डॉ.वीरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ.आलोक श्रीवास्तव, संदीप चौरसिया, नलिन नयन मिश्र, गोपाल जी गुप्ता आदि के अलावा इलाके के वरिष्ठ नागरिकों ने भी भागीदारी दर्ज करायी। वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद विधायक ने विशिष्ट जनों के साथ जन चौपाल लगाकर स्थानीय लोगों से विभिन्न विषयों पर चर्चा भी किया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / बृजनंदन यादव