पांच वर्षों में मुरादाबाद परिवहन कार्यालय से 299 लोगों ने लिया अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट
मुरादाबाद, 26 नवम्बर (हि.स.)। बीते 5 वर्षों में मुरादाबाद के परिवहन कार्यालय में 299 लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट (आईडीपी) लिया है। विदेश में नौकरी व्यापार के अलावा पर्यटन हेतु जाने वाले भी अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट ले रहे हैं। एआरटीओ (प्रशासन) ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट लेने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है क्योंकि विदेश में नौकरी के साथ घूमने के लिए लोग वाहन किराए पर लेकर स्वयं चलाना पसंद करते हैं।
मुरादाबाद के एआरटीओ प्रशासन आन्जनेय सिंह ने बताया कि मुरादाबाद में वर्ष 2019 में एक भी व्यक्ति ने अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट के लिए आवेदन नहीं किया, वहीं 2020 में 19 लोगों ने, 2021 में 37, 2022 में 132 और 2023 नवंबर माह में तक 111 लोगों ने आईडीपी के लिए आवेदन किया हैं। एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि सऊदी अरब, कनाडा, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक संख्या में मुरादाबाद के लोग आईडीपी बनवा रहे हैं जिन देशों में नियम एक जैसे हैं तो वह एक परमिट पर इन सभी देशों में गाड़ी चला सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ निमित जायसवाल /बृजनंदन