एमआईटी में पांच अक्टूबर तक प्रवेश ले सकते हैं छात्र-छात्राएं : रोहित गर्ग
मुरादाबाद, 30 सितम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (एमआईटी) के ट्रस्टियों ने सोमवार को संस्थान में प्रेस वार्ता कर बताया कि डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) से सम्बद्ध कालेजों में बीटेक, एमबीए, एमसीए, बीसीए और बीबीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि पांच अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट, एआईसीटीई के निर्देशों के अनुसार एकेटीयू ने छात्र हित में लिया है।
एमआईटी के डायरेक्टर डाॅ रोहित गर्ग ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय ने उन सभी छात्रों को जो किसी भी कारणवश सम्बंधित कालेजों में दाखिला नहीं ले पाए हैं, उनको आखिरी मौका देते हुए यह तिथि आगे बढ़ने का विश्वविद्यालय को निर्देश दिया है। प्रवेश प्रक्रिया एकेटीयू से सम्बद्ध कालेजों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि पांच अक्टूबर है। यह अप्रवेशित छात्रों के लिए उनका एक कीमती वर्ष बचाने का सुनहरा मौका है। सभी को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। प्रवेश प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए एकेटीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं अथवा एमआईटी में सम्पर्क करें।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल