लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने को 480 होमगार्ड मध्य प्रदेश रवाना
- 16 बसाें को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी ने किया रवाना
मीरजापुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मध्य प्रदेश में भी निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सोमवार को मीरजापुर के 480 होमगार्ड जवान 16 बसों से रवाना किए गए। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने होमगार्डाें के बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश व जनपद में अच्छा कार्य करने का यह परिणाम है कि मीरजापुर के होमगार्ड जवानाें को मध्य प्रदेश में भी चुनाव सम्पन्न कराने की मांग की गई। 40 होमगार्ड जवान मध्य प्रदेश के सतना जनपद में तथा 440 होमागर्ड मध्य प्रदेश के पन्ना जनपद के लिए रवाना किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी होमागार्डाें को बधाई देते हुए कहा कि वहां जाकर पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करें ताकि जनपद की छवि मध्य प्रदेश में भी अच्छी साबित हो। उन्होंने कहा कि यदि किसी को किसी प्रकार की परेशानी या दिक्कत हो तो तत्काल होमगार्ड कमांडेड से सम्पर्क कर सकते हैं।
मृत होमगार्ड की विधवा को तीस लाख की आर्थिक सहायता
जिलाधिकारी ने फरवरी में एक दुर्घटना में मृत होमगार्ड प्रवेश कुमार पांडेय की पत्नी इंदिरासनी देवी को होमगार्ड विभाग की ओर से तीस लाख का डेमो चेक प्रदान किया। उन्होंने बताया कि यह धनराशि आरटीजीएस के माध्यम से बैंक खाते में भेज दी जाएगी। इस अवसर पर जिला कमांडेड होमगार्ड बीके सिंह भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित