सायं पांच बजे तक फूलपुर में 46.80 एवं इलाहाबाद में 49.30 प्रतिशत मतदान

 


प्रयागराज, 25 मई (हि.स.)। प्रयागराज की दोनों लोकसभा सीट 51-फूलपुर एवं 52-इलाहाबाद में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। शाम पांच बजे तक फूलपुर लोकसभा में 46.80 प्रतिशत एवं इलाहाबाद में 49.30 प्रतिशत मतदान हुआ। जो लाइन में लगे थे वे अभी मतदान कर रहे हैं।

छठे चरण में उम्मीद थी कि अधिक मतदान होगा लेकिन ज्यादा लोगों ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। आज जहां चुनाव हुए हैं वो अधिकांश ग्रामीण इलाकों में था। मतदान सुबह से ही शुरू हो गया था। कुछ लोग तो सुबह ही वोट करने निकल गये। लेकिन इस भयंकर गर्मी में सुबह और शाम बूथ ठंडे दिखाई दिये। बेहद गर्मी, धूप, लू की वजह से दोपहर तो मतदाता घर से निकले ही नहीं। सबसे कम मतदान शहरों में रहा। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में ही काफी मतदान हुआ है।

प्रयागराज में बेहतर कानून व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ मतदान डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा पाण्डेय, गंगानगर अभिषेक भारती और नगर दीपक भूकर, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अहम भूमिका रही। सभी अधिकारीगण पैनी नजर बनाये हुए थे।

बतादें कि फूलपुर लोकसभा में 9 बजे तक 7.45 प्रतिशत, 11 बजे तक 22.78 प्रतिशत, 01 बजे तक 33.06, 03 बजे तक 39.46 प्रतिशत, 05 बजे तक 46.80 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि इलाहाबाद लोकसभा में 9 बजे तक 9.37 प्रतिशत, 11 बजे तक 23.83 प्रतिशत, 01 बजे तक 34.07, 3 बजे तक 41.04 प्रतिशत, 05 बजे तक 49.30 प्रतिशत मतदान हुआ। अभी मतदान हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/आकाश