टिकट चेकिंग में 4476 यात्रियों से एक दिन में रिकार्ड 34.89 लाख रुपये का जुर्माना वसूला
प्रयागराज, 12 जून (हि.स.)। प्रयागराज मण्डल में चल रहे टिकट चेकिंग अभियान के दौरान एक दिन में रिकार्ड 4476 यात्रियों से 34.89 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया।
यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बुधवार को देते हुए बताया कि मंगलवार को सुबह से रात्रि तक चले चेकिंग अभियान में एक दिन में 34.89 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। जो वित्तीय वर्ष 2024-25 में टिकट चेकिंग से अर्जित किया गया यह सर्वाधिक राजस्व है।
पीआरओ ने बताया कि प्रयागराज मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में सहायक वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार एवं मण्डल टिकट निरीक्षक रेड दिवाकर शुक्ला ने वाणिज्य विभाग की स्क्वाड टीम एवं रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस के साथ प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, सूबेदारगंज, मानिकपुर, कानपुर सेन्ट्रल, टूंडला अलीगढ़ स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया और 82 गाड़ियों की सघन जांच की। इस अभियान में बिना टिकट, अनियमित टिकट, धूम्रपान और गंदगी फैलाने वाले यात्रियों को प्रभारित किया गया। उन्होंने कहा कि यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। इसलिए असुविधा से बचने और सम्मान के साथ यात्रा करने के लिए उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करें।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित