कानपुर में साढ़े तीन घंटे में हुई 44.2 मिली बारिश, कई स्थानों पर जलभराव
कानपुर, 04 जुलाई(हि.स.)। शहर में लगभग 48 घटें घने बादल छाए रहे और मौसम विभाग के अलर्ट का असर बुधवार की देर रात एक जुलाई के बाद मूसलाधार बारिश के बाद दिखाई दिया। कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई। कानपुर में लगभग साढ़े तीन घंटे में 44.2 मिली मीटर बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने बताया कि एक जुलाई के बाद बुधवार की रात व गुरुवार की भोर में मूसलाधार बारिश हुई। स्थानीय स्तर पर लगभग 48 घंटे तक घने बादल छाए रहे और बुधवार रात की अंतिम पहर से शुरू हुई बारिश गुरुवार भोर तक हुई मूसलाधार बारिश से लोगों को उमश भरी गर्मी से काफी राहत दी।
मौसम वैज्ञानिक डॉ.पांडेय ने बताया कि मौसम विभाग के मुताबिक रात करीब 3 बजे बारिश शुरू हुई जो लगभग साढ़े 3 घंटे में 44.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश