कायाकल्प पुरस्कार सम्मान समारोह में 41 स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया

 


—स्वास्थ्य विभाग की सबसे मजबूत कड़ी आशा कार्यकर्ता, निभा रहीं अहम भूमिका : सीएमओ

वाराणसी, 17 फरवरी (हि.स.)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने कहा कि आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग की सबसे मजबूत कड़ी है। वह उन घरों या बस्तियों में जाती हैं, जहां किसी की भी पहुंच मुश्किल होती है। आशा कार्यकर्ताओं का उद्देश्य सिर्फ समुदाय को स्वस्थ और सेहतमंद रखना है। इसमें वह अहम भूमिका निभा रही हैं।

डॉ संदीप चौधरी शनिवार को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (यूसीएचसी) चौकाघाट पर आयोजित कायाकल्प पुरस्कार सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में शहरी सीएचसी की अधीक्षक डॉ फाल्गुनी गुप्ता समेत कुल 42 चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों को मोमेंटों व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सम्मानित हुए स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई देकर कहा कि शहरी सीएचसी चौकाघाट के साथ ही सभी शहरी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है। मरीजों व तीमारदारों को बेहतर चिकित्सकीय एवं स्वास्थ्य सुविधाऐं प्रदान की जा सकें, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयास कर रहा है।

जल्द ही मिलेगी अल्ट्रा साउंड समेत अन्य सुविधाएं

अधीक्षक डॉ फाल्गुनी गुप्ता ने कहा कि शहरी सीएचसी चौकाघाट पर जल्द ही अल्ट्रा साउंड मशीन (4-डी कलर), डिजिटल एक्स-रे, नेत्र व लेप्रो संबंधी समस्त सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार शहरी पीएचसी पांडेयपुर की एमओआईसी डॉ आकांक्षा राय व आशा रीता सिंह को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार शहरी पीएचसी जैतपुरा की एमओआईसी डॉ शाम्भवी व आशा अंजली साहू एवं तृतीय पुरस्कार शहरी पीएचसी चौकाघाट की एमओआईसी डॉ उपासना गुप्ता व आशा गीता तिवारी को दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण