रोजगार मेले में चयनित होंगे 400 होनहार
देवरिया, 16 अक्टूबर (हि.स.)।सांसद शशांकमणि के प्रयास से बुधवार को राजकीय इंटर कालेज के परिसर में मल्टीनेशनल कंपनी द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया । कंपनी के डायरेक्टर जैकब मैथ्यू ने बताया कि कंपनी द्वारा विभिन्न पदों हेतु आई टी आई, डिप्लोमा, पालीटेक्निक, हाईस्कूल, तथा इंटरमीडिएट पास लगभग 1500 नौजवानों और युवतियों का रजिस्ट्रेशन किया गया है ।
जिसमे लगभग 400 कैंडिडेट्स का चयन होना हैं । उन्होंने यह भी बताया कि चयनित कैंडिडेट्स को बैंगलोर, चेन्नई, आंध्र प्रदेश, गुजरात, उड़ीसा आदि स्थानों पर कार्य करने के लिए अच्छे पैकेज पर भेजा जाएगा । इस दौरान राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ने सांसद के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से जनपद के बेरोजगार नौजवानों को रोजगार का एक अच्छा अवसर प्राप्त होगा । वे अपनी इच्छानुसार अपना कैरियर बना सकेंगे ।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक