संशोधित - वाराणसी में चार लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या, हड़कम्प

 






—मृतकों में आंध्रप्रदेश के निवासी पति-पत्नी और दो पुत्र

वाराणसी, 07 दिसम्बर (हि.स.)। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के देवनाथपुरा स्थित धर्मशाला कैलाश भवन के तीसरी मंजिल पर ठहरे चार लोगों ने सामूहिक रूप से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। गुरूवार की शाम हृदय विदारक घटना की जानकारी मिलते ही हड़कम्प मच गया। सूचना पाते ही मौके पर डीसीपी काशी जोन,एडीसीपी काशी चन्द्रकांत मीणा,एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय और थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह, फोरेंसिक टीम पहुंच कर पूछताछ और छानबीन में जुट गईं। मृतकों में तीन पुरूष और एक महिला है। सभी आंध्र प्रदेश के निवासी और एक ही परिवार पति-पत्नी और दो पुत्र हैं।

आंध्रप्रदेश के ईस्ट गोदावरी निवासी 50 वर्षीय कोंड अपनी पत्नी लावणिया (45) और दो पुत्रों राजेश (25)और जय राज (23) के साथ बीते तीन दिसम्बर को वाराणसी बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन के लिए आए थे। पूरा परिवार देवनाथ पुरा स्थित धर्मशाला कैलाश भवन की तीसरी मंजिल पर ठहरा था। गुरुवार की शाम को भवन का कर्मचारी तीसरी मंजिल पर गया तो कमरे का नजारा देखकर दंग रह गया। कमरे में चार लोगों के शव फंदे से लटक रहे थे। इसके बाद कर्मचारी ने मैनेजर को सूचना दी। मैनेजर ने पुलिस अफसरों को घटना की जानकारी दी।

दशाश्वमेध पुलिस ने चारों शवों को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आत्महत्या के कारण की तलाश में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण