चार बीघा जमीन पर किए गए अवैध निर्माण और प्लाटिंग पर चली एमडीए की जेसीबी
मुरादाबाद, 17 नवम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा शनिवार को एमडीए उपाध्यक्ष शैलेष सिंह के निर्देश पर अवैध निर्माणों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई। प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा थाना कटघर क्षेत्र के ग्राम भैंसिया रफतपुर रोड में सुशील अरोरा द्वारा लगभग 4 बीघा में किए गए अवैध निर्माण एवं प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
इसी के साथ पंडित नगला शाहिदाबाद रोड में हाजी रहीश, यूसुफ, नाजिम, अजहर एवं जणधष शरीफ द्वारा किए गए अवैध निर्माणों, जिनके विरुद्ध उत्तर प्रदेश नगर नियोजन अधिनियम 1973 की सुसंगत धारा में क्रमशः वाद संख्या 642/23, 530/23, 540/23, 532/23 एवं 531/23 योजित हैं, को सील किया गया।
आज की इस कार्यवाही में प्राधिकरण के सहायक अभियंता सागर गुप्ता, अवर अभियंता तेजवीर सिंह एवं सभी प्रवर्तन टीम के कर्मचारियों के साथ कटघर थाना की भारी पुलिस बल उपस्थित रही।
बिना प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये कोई भी निर्माण कार्य नहीं करें : एमडीए वीसी
एमडीए उपाध्यक्ष शैलेष सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की जनमानस से अपील है कि बिना प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये कोई भी निर्माण कार्य नहीं करें। ऐसा पाये जाने पर प्राधिकरण द्वारा इसे सुसंगत धारा में कार्यवाही करते हुए कभी भी ध्वस्त किया जा सकता है। कोई भी भवन एवं भूखंड क्रय करने के पूर्व उक्त के वैधता की जानकारी प्राधिकरण कार्यालय से अवश्य प्राप्त कर लें।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/पदुम नारायण