कानपुर देहात में 36 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

 






कानपुर देहात, 05 अगस्त (हि.स.)। कानपुर देहात जनपद में कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए और गैर जनपद स्थानातरण के चलते एक निरीक्षक और 35 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। कुछ पुलिस लाइन में प्रतीक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों को चार्ज मिला है, वहीं कुछ चार्ज पर तैनात उप निरीक्षक को पुलिस लाइन का भी रास्ता दिखाया गया है।

जनपद के पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ती ने सोमवार को स्थानान्तरण की एक सूची जारी की है। इस सूची में 36 पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण हुआ है। जिसमें निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर यादव को निरीक्षक अपराध थाना डेरापुर से निरीक्षक अपराध थाना रसूलाबाद भेज दिया गया है। वहीं महिला उप निरीक्षक पूर्णा को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी महिला चौकी थाना डेरापुर भेज दिया गया है। वहीं चार्ज पर तैनात छह उप निरीक्षकों को अंतर्जनपदीय स्थान्तरण के चलते उनको लाइन भेज दिया है। इसी के साथ अन्य उपनिरीक्षकों में कुछ को चौकी का चार्ज मिला है तो कुछ को थानों में भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अवनीश अवस्थी / राजेश