उप्र में धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए 3238 लाउडस्पीकर

 


लखनऊ, 27 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में सोमवार को जिला एवं पुलिस प्रशासन ने धार्मिक स्थलों से 3238 लाउडस्पीकर उतरवाये हैं। जिन स्थलों पर मानक से अधिक ध्वनि विस्तार पाया गया तो उन्हें कार्रवाई की चेतावनी दी है।

शासन के अनुसार अवैध लाउड स्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरूद्ध 23 नवम्बर से 22 नवम्बर तक अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को यूपी पुलिस के अधिकारियों ने जिला प्रशासन अफसरों के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाया गया।

प्रदेश में सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे 61399 ध्वनि विस्तारक यंत्र और लाउडस्पीकर को चेक किया गया। 7288 यंत्रों और लाउडस्पीकर की आवाज को कम किया गया। 3238 लाउड स्पीकर को हटवाया गया। इसके अलावा पुलिस टीम ने निर्धारित ध्वनि मानक सीमा का उल्लंघन कर रहे लोगों को सचेत करते हुए आवाज और ध्वनि विस्तारक यंत्रों की संख्या मानक के अनुसार रखने के लिए नोटिस दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित