31 लाख लोगों की जांच में 598 संभावित कुष्ठ रोगी मिले, 44 में हुई पुष्टि
मुरादाबाद, 05 जनवरी (हि.स.)। जिला कुष्ठ परामर्शदाता डाॅ. भास्कर अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि कुष्ठ रोगी खोजी अभियान के तहत जनपद में 31 लाख लोगों की जांच कुष्ठ रोग के लिए विभिन्न टीमों द्वारा की गई।
इसमें 598 संभावित कुष्ठ रोगियों को रेफर किया गया है, जिनमें से 44 रोगियों में कुष्ठ रोग की पुष्टि हो चुकी है। जिनमें से 31 रोगियों का इलाज छह माह और 13 रोगियों का इलाज एक वर्ष तक चलेगा। इन सभी रोगियों का रजिस्ट्रेशन करके एमडीटी दवा द्वारा शुक्रवार से इलाज आरंभ कर दिया गया है। बचे हुए संभावित रोगियों का जांच वा परीक्षण जल्द ही पूर्ण कर लिया।
जिला कुष्ठ परामर्शदाता ने बताया कि कुष्ठ रोगी खोजी अभियान में महानगर के समस्त ब्लॉक को एवं शहरी क्षेत्र में आशा एवं पुरुष कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों की खोज की गई। सुपरवाइजर द्वारा विभिन्न टीम के कार्यों का निरीक्षण किया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/राजेश