उप्र में इनकम टैक्स विभाग के 31 एडिशनल कमिश्नर व ज्वाइंट कमिश्नर का तबादला

 


लखनऊ , 29 अगस्त (हि.स.)। उप्र में इनकम टैक्स विभाग के पूर्वी यूपी में एडिशनल कमिश्नर व ज्वाइंट कमिश्नर स्तर के अधिकारियों का तबादला बीती रात बुधवार को किया गया है। राजधानी लखनऊ मुख्य आयकर आयुक्त कार्यालय से जारी सूची में कुल 31 अफसरों का तबादला हुआ है। तबादला सूची में इन्वेस्टिगेशन विंग में तीन नए अधिकारियों की तैनाती की गई है। इनकम टैक्स के पीसीसीआईटी ऑफिस लखनऊ ने जारी आदेश में इन्वेस्टिगेशन विंग में नए अधिकारियों की तैनाती की है लेकिन अपर आयकर निदेशक जांच लखनऊ जयनाथ वर्मा का अचानक तबादला किए जाने से काफी चर्चा है। वर्मा को विंग में आए अभी छह माह भी नहीं हुए थे और उन्हें हटा दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा