3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों को मिलेगा पुरस्कार, 7 अगस्त तक करें आवेदन

 


मुरादाबाद, 4 अगस्त (हि.स.)। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विजय कुमार यादव ने रविवार को बताया है कि 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके लिए 7 अगस्त तक आवेदन करना अनिवार्य है।

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने आगे बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा राज्य पुरस्कारों के लिए 12 विभिन्न श्रेणियों में दक्ष दिव्यांगों को पुरस्कार देना हैं। पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय में अपना आवेदन भरकर तीन प्रतियों में बुधवार तक उपलब्ध करा दें।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / बृजनंदन यादव