प्रदेश की योग्यता सूची में प्रयागराज के 27 छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित

 


--एक एक लाख रूपये छात्र-छात्राओं के खाते में किया गया ट्रांसफर

--महापौर एवं जिलाधिकारी ने मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर किया सम्मानित

प्रयागराज, 29 जून (हि.स.)। प्रदेश में सभी बोर्डो द्वारा संचालित वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा के राज्य स्तर पर क्रमांक 1 से 10 तक के मेधावी छात्र-छात्राओं जिनमें योग्यता क्रमांक 1 से 5 तक के अन्तर्गत आने वाले मेधावी बच्चों को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी द्वारा एवं योग्यता क्रमांक 6 से 10 तक के मेधावी बच्चों को उनके जनपदों में सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री योगी के मेधावी समारोह कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में महापौर गणेश केसरवानी, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की उपस्थिति में हुआ। इसी क्रम में योग्यता क्रमांक 1 से 5 के अन्तर्गत प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त करने वाले एक छात्र राज सिंह ज्वाला देवी इण्टर कालेज, सिविल लाइंस प्रयागराज को लखनऊ में तथा योग्यता क्रमांक 6 से 10 के अन्तर्गत जनपद प्रयागराज में हाईस्कूल के 12 एवं इण्टर के 14 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि गणेश केसरवानी ने सभी मेधावी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी मेधावी छात्र-छात्राएं ही हमारे कल के भविष्य हैं। हमारा भारत विश्व में अपनी मेधा शक्ति के कारण ही जगत गुरु रहा है। हमने संसार का नेतृत्व तलवार के बल पर नहीं बल्कि अपने ऋषि-मुनियों, मनीषियों, वैज्ञानिको एवं गुरुओं की साधना, त्याग, ज्ञान, शोध एवं अनुसंधान के बल पर पर किया है। उन्होंने कहा कि आप सभी दृढ़ संकल्पित होकर अपने लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़े। आप लोगो को सफलता अवश्य प्राप्त होगी।

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में एक्सिलेंस प्राप्त करने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। इस कठिन प्रतियोगिता के दौर में प्रदेश स्तर पर आपने यह जो अच्छी उपलब्धि अर्जित की है, यह हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है। यदि आप इसी लगन व निरंतरता के साथ आगे भी मेहनत करते रहेंगे, तो आप आगे जो भी फील्ड चुनेंगे, उसमें निश्चित ही सफलता प्राप्त करेंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने कहा कि शासन की मंशानुरुप जनपद प्रयागराज में नकल विहीन एवं शान्ति पूर्ण परीक्षा सम्पन्न करायी गयी। विद्यालयों में कुशाग्र चेतना के बच्चों का चिन्हांकन कराकर विशेष शिक्षण के माध्यम से छात्र-छात्राओं को योग्यता सूची में स्थान स्थापित करने हेतु प्रेरित किया गया। जिसके फलस्वरुप जनपद प्रयागराज के कुल 27 छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की योग्यता सूची में स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम स्थापित किया है।

सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये एक-एक लाख रूपये को ट्रेजरी के माध्यम से उनके खाते में एवं एक-एक टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया। संचालन डॉ प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, वित्त एवं राजस्व, एसीपी श्वेताभ पाण्डेय, सह जिला विद्यालय निरीक्षक एलबी मौर्य, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, डॉ बीएस यादव, केके त्रिपाठी, किरन राय सहित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं अभिभावक आदि उपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी के प्रति अभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन