लोस चुनाव : उप्र की 14 सीटों पर 11 बजे तक 27.76 प्रतिशत हुआ मतदान
लखनऊ, 20 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में आज उप्र की 14 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। पहले चार घंटों यानी 11 बजे तक इन सीटों पर कुल 27.76 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान बाराबंकी में 30.60 प्रतिशत हुआ है। जबकि राजधानी लखनऊ में सबसे कम 22.11 प्रतिशत मत पड़े हैं। मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हैं और शांतिपूर्ण मतदान जारी है।
चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 11 बजे तक उप्र के जिन 14 लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं उनमें मोहनलालगंज (सुरक्षित) में 28.52 प्रतिशत, लखनऊ 22.11 प्रतिशत, रायबरेली 28.10 प्रतिशत, अमेठी 27.20 प्रतिशत, जालौन (सुरक्षित) 26.97 प्रतिशत, झांसी 29.82 प्रतिशत, हमीरपुर 28.24 प्रतिशत, बांदा 29.25 प्रतिशत, फतेहपुर 28.54 प्रतिशत, कौशाम्बी (सुरक्षित) 26.12 प्रतिशत, बाराबंकी (सुरक्षित) 30.60 प्रतिशत, फैजाबाद 29.05 प्रतिशत, कैसरगंज 27.92 प्रतिशत और गोण्डा में 26.68 प्रतिशत में मतदान हुआ है। मतदेय स्थलों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइनें लगी हुई हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन 14 सीटों में लखनऊ लोकसभा सीट से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, रायबरेली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, फतेहपुर से निरंजन ज्योति सहित 144 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/दिलीप