260 छात्र-छात्राओं को मिला स्मार्ट फोन
Feb 4, 2024, 21:51 IST
सीतापुर, 04 फरवरी (हि.स.)। श्रीडीपी वर्मा मेमोरियल डिग्री कॉलेज खगेशियामऊ में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत बीए संकाय के 260 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किया गया। मुख्य अतिथि नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर (गुरु) व विशिष्ट अतिथि कन्हैया लाल कन्नौजिया ने छात्र-छात्रों को स्मार्ट फोन वितरित किए। उन्होंने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए युवा पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में निरतंर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। महाविद्यालय के चेयरमैन प्रो. डॉ कौशलेश लाल, प्रबंधक इं. आशीष कुमार वर्मा, प्रबंध समिति के सदस्य पीयूष कुमार वर्मा, विजय कुमार वर्मा, प्राचार्य डॉ अनिल कुमार गिरि आदि रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/कमलेश्वर शरण/आकाश