लोस चुनाव : उप्र की 10 सीटों पर 11 बजे तक 26.12 प्रतिशत मतदान

 




लखनऊ, 07 मई (हि.स.)। तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतदान जारी है। बूथों के बाहर लाइनों में मतदान करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इन सभी सीटों पर पहले दो घंटों में यानी 11 बजे तक कुल 26.12 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे कम बरेली सीट पर 23.60 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि सबसे अधिक संभल लोकसभा सीट पर 29.55 प्रतिशत मतदान हुआ है। चर्चित सीट मैनपुरी में 25.13 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

चुनाव आयोग की ओर से जारी 11 बजे तक 10 लोकसभा सीटों पर जारी मतदान में संभल 29.55 प्रतिशत, हाथरस (अ0जा0) 26.05 प्रतिशत, आगरा (अ0जा0) 25.63 प्रतिशत, फतेहपुर सीकरी 27.63 प्रतिशत, फिरोजाबाद 24.42 प्रतिशत, मैनपुरी 25.13 प्रतिशत, एटा 27.17 प्रतिशत, बदायूं 26.02 प्रतिशत, आंवला 25.98 प्रतिशत और बरेली में 23.60 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस तरह से तीसरे चरण की दस सीटों पर प्रतिशत मतदान हुआ है। इन 10 सीटों पर कुल 100 प्रत्याशी मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच देखने को मिल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/राजेश