2511 टीमें घर-घर जाकर खोजेंगी कुष्ठ रोगी

 


मुरादाबाद, 22 अगस्त (हि.स.)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. कुलदीप सिंह ने गुरुवार काे बताया कि जिले के सभी ब्लाॅकों पर एवं अर्बन मुरादाबाद में पोलियो अभियान की तरह 14 दिन का कुष्ठ रोगी खोजी अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान 2 सितंबर से आरंभ होकर 15 सितंबर तक चलेगा। इस कार्य के लिए पूरे मुरादाबाद में 2511 टीमें लगाई गई हैं, जो घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों की खोज करेंगी।

जिला कुष्ठ अधिकारी डाॅ. ब्रह्म सिंह व जिला कुष्ठ परामर्शदाता डाॅ. भास्कर अग्रवाल ने बताया कि इस अभियान के लिए लगी टीम में एक आशा एवं एक पुरुष कार्यकर्ता शामिल होगा। जिन स्थानों पर आशा उपलब्ध नहीं है उन स्थानों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं अन्य स्वयंसेवकों को लगाकर टीम बनाई जाएगी। इन टीमों के कार्य के पर्यवेक्षण के लिए पांच टीमों पर एक सुपरवाइजर लगाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / Siyaram Pandey