23 व 24 दिसम्बर को बरेली में होगा उप्र उद्योग व्यापार मंडल का व्यापारी सम्मेलन: अजय अग्रवाल

 








मुरादाबाद, 19 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मुरादाबाद की प्रेस वार्ता एवं बैठक का आयोजन मंगलवार को रामपुर रोड स्थित रेस्टोरेंट में हुआ। जिसमें प्रांतीय उपाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि व्यापार मंडल के 50 वर्ष पूरे होने पर पूरे प्रदेश में स्वर्ण जयंती मनाई जा रही हैं, प्रदेश पदाधिकारियों ने व्यापारियों के साथ हर जनपद में रैली निकाली हैं।

अजय अग्रवाल ने आगे बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा, प्रांतीय महामंत्री दिलीप सेठ व राजेंद्र गुप्ता तथा व्यापारियों ने पूरे प्रदेश में रथ यात्राएं निकाली हैं। उसी के उपलक्ष में बरेली जनपद में 23 दिसंबर व 24 दिसंबर को व्यापारी सम्मेलन व प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुरादाबाद जनपद से अधिक से अधिक व्यापारियों को सम्मिलित होना है और व्यापारियों की एकता का परिचय देना है।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने बताया कि बरेली में 23 व 24 दिसंबर को कई सत्रों में व्यापार मंडल का व्यापारी सम्मेलन व प्रशिक्षण शिविर चलेगा। जिसमें संगठन की मजबूती पर चिंतन होगा और व्यापार को बदले हुए परिदृश्य में ले जाने की योजना बनाई जाएगी। इसके साथ ही यह भी तय होगा कि आगामी लोकसभा चुनाव में व्यापारियों की क्या भूमिका होगी।

इस मौके पर अजय अग्रवाल, विपिन गुप्ता, अरविंद जानी, हरीश भसीन, गिरीश भंडूला, अंबरीश अग्रवा, शरद चतुर्वेदी, संजय सहगल, रवि अग्रवाल, संजीव बंसल, पवन कुमार अग्रवाल, सुभाष चंद्र जैन, अभिनव अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, रूप कमल महेश्वरी आदि रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन