गाजियाबाद में 21 अपराधी छह माह के लिए हुए जिला बदर
Nov 25, 2023, 12:48 IST
गाजियाबाद, 25 नवंबर (हि.स.)। पुलिस कमिश्नरेट ने 21 अपराधियों को गुंडा एक्ट में निरुद्ध करते हुए छह माह के लिए जिला बदर किया है। यह सभी विभिन्न किस्म के अपराधी हैं और अपराध करने के अभ्यस्त हैं।
जिलाबदर किये गए अपराधियों में नितिन, दुर्गेश, फरियाद, शिव, जितेंद्र, लकी, वासु,मोनू, शादाब, शिवम, फुरकान, अमजद, समीर, गणेश, विपुल,रोहित, सलीम, साजिद, शुभम, अनुभव व फैजान हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त के आदेश के बाद इन सभी को गुंडा एक्ट में निरुद्ध करते हुए छह माह के लिए जिला बदर किया गया है। यह लोग लूट, हत्या, डकैती गिरोह बनाकर अपराध करना जैसे मामलों में लिप्त रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक/पवन