रंगनाथ मंदिर 21 हजार दीपक से हुआ जगमग, दीपदान से जगमगाया विश्राम घाट
मथुरा, 27 नवम्बर(हि.स.)। मथुरा के वृंदावन में स्थित दक्षिण भारतीय शैली के विशालतम रंगनाथ मंदिर में सोमवार देर सायं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर भव्य दीपदान किया गया। इस अवसर पर मंदिर में 21 हजार दीपक जलाए गए।
कृतिका दीपोत्सव के अवसर पर भक्तों में भारी उल्लास देखने को मिला। यहां सोमवार की देर शाम से ही भक्त दीपक लगाते हुए नजर आये और अंधेरा होते ही सभी दीपकों को प्रज्वलित करने में जुट गए। पूरा मन्दिर दीपकों की रोशनी से जगमग हो उठा। विशालतम रंगनाथ मंदिर में निज मन्दिर, परिक्रमा, गरुड़ स्तम्भ, घण्टा घर, पुष्करणी, झूला मंडप, बारहद्वारी सभी जगह दोपकों की रोशनी से ऐसा लग रहा था कि एक बार फिर दीवाली मनाई जा रही हो। कृतिका दीपोत्सव का समापन महाआरती के साथ हुआ। भगवान रंगनाथ माता गोदा के साथ चांदी की पालकी में विराजमान हो कर परंपरागत वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनि के बीच मंदिर के पूर्वी द्वार पर पहुंचे। यहां मंदिर के पुजारियों ने पहले विधि विधान से घास, फूस से बनाई गई एक झोंपड़ी का पूजन किया। इसके बाद उसमें अग्नि प्रज्वलित कर दी गई।
मान्यता है कि वर्ष में एक बार इस तरह से भगवान रंगनाथ की महाआरती की जाती है। मंदिर की सीईओ अनघा श्रीनिवासन ने बताया कि इस उत्सव को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जहां उत्तर भारत में देव दीपावली मनाई जाती है, वहीं दक्षिण भारत में इस दिन कृतिका दीपोत्सव मनाया जाता है। कहा जाता है कि कृतिका दीपोत्सव पर बहनें भाइयों की मंगल कामना के लिए भगवान के समक्ष दीप प्रज्वलित करती हैं और चावल की मुड़ी और गुड़ के लडू बनाकर प्रसाद लगाया जाता है। जिसके बाद वह प्रसाद भाई और परिवार में सभी को वितरित किया जाता है। इसी भाव के साथ रंगनाथ मन्दिर में दशकों से यह उत्सव बदस्तूर जारी है।
विश्राम घाट पर श्री माथुर चतुर्वेदी परिषद ने किया दीपदान
श्री माथुर चतुर्वेदी परिषद के तत्वाधान में सोमवार देरसायं कार्तिक पूर्णिमा के दिन पुण्यतीर्थ विश्राम घाट पर भव्य दीपदान हुआ सर्वप्रथम मां यमुना के चित्र पर परिषद के पूर्व संरक्षक श्रीगोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष सोमनाथ चतुर्वेदी द्वारा दीप प्रज्वलन हुआ। महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट ने संयुक्त रूप से चित्र पर माल्यार्पण किया और उसके बाद पुण्यतीर्थ विश्राम घाट पर सभी दीपों को जलाया गया भाव यह था कि आज दीपदान भगवान राम जी के वापस आने पर किया जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश