आईआईटी कानपुर के 21 छात्रों को अंतरराष्ट्रीय नौकरी के मिले आकर्षक प्रस्ताव
-सीजन के कैम्पस प्लेसमेंट में आठवें दिन के अंत तक 891 मिले जॉब के ऑफर
कानपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के 21 छात्रों को अंतरराष्ट्रीय नौकरी के आकर्षक प्रस्ताव मिले हैं। सोमवार को यह जानकारी देते हुए आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. एस. गणेश ने बताया कि वर्तमान में चल रहे प्लेसमेंट सीजन के दौरान 8 वें दिन (8 दिसंबर 2023) के अंत तक संस्थान में 818 छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) सहित 891 पूर्णकालिक ऑफर दिए गए।
उन्होंने बताया कि संस्थान के 21 छात्रों को विभिन्न कंपनियों से आकर्षक अंतरराष्ट्रीय नौकरी की पेशकश की गई है। माइक्रोसॉफ्ट, फुजित्सु, सैमसंग, रिलायंस, गोल्डमैन सैक्स, मैकिन्से, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, क्वालकॉम, ड्यूश बैंक, टाटा प्रोजेक्ट्स, नवी, यूनिऑर्बिट, आईसीआईसीआई बैंक, ईएक्सएल, एनपीसीएल, इंटेल, टीएसएमसी और जैसे प्रसिद्ध उद्योग दिग्गज आईआईटी कानपुर में असाधारण प्रतिभा पूल को रेखांकित करते हुए शीर्ष भर्तीकर्ताओं के रूप में उभरे हैं।
उन्होंने बताया कि आईआईटी कानपुर ने प्लेसमेंट सफलता के मामले में लगातार प्रभावशाली ट्रैक रिकॉर्ड बना रखा है। मैं अब तक प्लेसमेंट प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को बधाई देता हूं और प्लेसमेंट के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। मैं आईआईटी कानपुर में समर्पित प्लेसमेंट सेल को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जो यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है कि छात्र साक्षात्कार और उद्योग की चुनौतियों के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं।
आईआईटी कानपुर के छात्र प्लेसमेंट अध्यक्ष प्रोफेसर राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि संस्थान उन कंपनियों के प्रति ईमानदारी से आभार व्यक्त करता है जिन्होंने इन असाधारण प्रतिभाशाली छात्रों के भविष्य को आकार देने में समर्थन और योगदान दिया है। जैसे-जैसे प्लेसमेंट सीजन आगे बढ़ रहा है, स्टूडेंट्स प्लेसमेंट ऑफिस (एसपीओ) छात्रों को करियर पथ की ओर मार्गदर्शन करने के लिए समर्पित है।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/सियाराम