लोस चुनाव : झांसी-ललितपुर सीट के लिए 8 दिन में 21 लोगों ने नामांकन किया
28 लोगों ने खरीदे थे नामांकन पत्र, 07 लोगों ने नहीं जमा किया नामांकन पत्र
झांसी,03 मई(हि. स.)। लोकसभा चुनाव-2024 के पांचवें चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की शुक्रवार को अंतिम तिथि थी। झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट पर 21 प्रत्याशी चुनावी रण में उतरे हैं। आखरी दिन शुक्रवार को 4 लोगों ने नामांकन दाखिल किए। इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप जैन ने तीसरा और चौथा सेट व बसपा प्रत्याशी रवि प्रकाश ने तीसरा सेट जमा किया। कुल मिलाकर 28 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे थे, जिसमें से 7 लोग नामांकन करने नहीं पहुंचे।
शनिवार यानी 4 मई को सभी नामांकन पत्रों की जांच होगी। 6 मई को प्रत्याशियों को नाम वापसी का मौका दिया जाएगा। इसके बाद प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट सामने आ जाएगी। 20 मई को झांसी और ललितपुर में वोट डाले जाएंगे। जबकि 4 मई को पूरे देश में एक साथ मतगणना होगी।
ये 21 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में
21 प्रत्याशियों में अनुराग शर्मा, भाजपा, प्रदीप जैन आदित्य, कांग्रेस,रवि प्रकाश कुशवाहा, बसपा, धर्मेंद्र प्रताप, इटौरा, झांसी, निर्दलीय, सतीश यादव, नई बस्ती, झांसी, निर्दलीय,हीरालाल, बरमपुरा, झांसी, निर्दलीय,रमेश, सेमरी नगरा, झांसी, निर्दलीय, इंद्रसिंह, चमरौआ, झांसी, निर्दलीय,लखन लाल, महरौनी, ललितपुर, निर्दलीय, प्रदीप कुमार गुप्ता, बांसी, ललितपुर, निर्दलीय, रोहिणी, नीमखेरा, टीकमगढ़, भागीदारी पार्टी,गनेशराम, बंशीपुरा, ललितपर, निर्दलीय, संजय सेवनया, मदक खाना, झांसी, स्वतंत्र जनता राज पार्टी,कमल किशोर, भट्टागांव, निर्दलीय, दीपक कुमार वर्मा, तालपुरा, झांसी, अल हिंद पार्टी,अविनाश पाठक, सिमरा अम्बाबाई, झांसी, निर्दलीय,बृषभान अहिरवार, भौंदी, ललितपुर, निर्दलीय,चंदन सिंह, बिलाटी करके, झांसी, अपना दल (कमेरावादी), फूलचंद जैन, किरन भवन, मेडिकल कॉलेज, झांसी, निर्दलीय,शिरोमण सिंह, जौरी बुजुर्ग, झांसी, बहुजन मुक्ति पार्टी व पूरन लाल, स्टेशन रोड, ललितपुर, निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं।
बसपा प्रत्याशी ने निकाला जुलूस
महानगर के एवट मार्केट चौराहे के पास बने कुंज वाटिका में बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। मुख्य अतिथि पश्चिमी यूपी एवं उत्तराखंड के प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने बसपा को वोट करने की अपील की। इसके बाद सभास्थल से बसपा प्रत्याशी रवि प्रकाश कुशवाहा का नामांकन जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल बसपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कचहरी चौराहे पर पहुंचे। यहां पुलिस ने सभी को रोक लिया। इसके बाद प्रत्याशी रवि प्रकाश ने चुनाव अधिकारी को नामांकन का तीसरा सेट सौंपा।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश