एसी बसों की ऑनलाइन बुकिंग 21 दिसम्बर से शुरू

 


मुरादाबाद, 19 दिसम्बर (हि.स.)। दिल्ली रूट पर मुरादाबाद से चलने वाली एसी बसों की ऑनलाइन बुकिंग 21 दिसम्बर से शुरू कर दी जाएगी। पुरानी बसों के स्थान नई एसी बसें चलाई जाएंगी। इसको लेकर तैयारियां चल रही है।

मुरादाबाद बस अड्डे से दिल्ली के लिए 10 एसी बसों का संचालन किया जाता है। हर एक घंटे पर बस उपलब्ध है। पुरानी बसों के स्थान पर अब नई एसी बसों के चलाने तैयारी की जा रही है। नई एसी बसें आ चुकी हैं। बसों का पंजीकरण करा दिया गया है। इन बसों से यात्रा करने के लिए 21 दिसम्बर से ऑनलाइन बुकिंग सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

मुरादाबाद रोडवेज बस अड्डा इंचार्ज किरण पाल सिंह ने बताया कि बसों का किराया निर्धारित किया जाएगा। 20 दिसम्बर तक टिकट की बुकिंग करने की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल