भाई के साथ हुई कहासुनी से नाराज युवती ने नहर में लगाई छलांग, एनडीआरएफ की टीम कर रही तलाश

 
















गाजियाबाद, 21 जून (हि.स.)। दिल्ली से सटे कौशांबी इलाके में भाई से कहासुनी होने से नाराज एक युवती ने नहर में छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर एनडीआरएफ की टीम युवती की तलाश कर रही है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि नहर में छलांग लगाने वाली युवती का नाम पूजा सिंह है। जिसकी उम्र लगभग 20 साल है। उसके पिता का नाम अमर सिंह है ।

उन्होंने बताया कि आज सुबह लगभग 11:00 बजे उसका अपने भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद नाराज होकर घर से निकल आई और और हिंडन नहर में आकर छलांग लगा दी। जैसे इसकी जानकारी मिली। पहले निजी गोताखोरों से उसकी तलाश कराई गई लेकिन कई घंटे तक उसकी बरामद नहीं हुई तो एनडीआरएफ की टीम को उसकी तलाश के लिए बुलाया गया है और तलाश की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

/बृजनंदन