गड़बड़ा धाम पहुंचे 20 हजार श्रद्धालु, किया दर्शन पूजन

 


मीरजापुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। चैत्र नवरात्र के चौथे दिन शुक्रवार को हलिया विकास खंड के गड़बड़ा धाम में हजारों की संख्या में भक्तों ने शीतला माता का दर्शन पूजन किया। माता कुष्मांडा के स्वरूप के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

सेवटी नदी में स्नान करने के बाद भक्तों नें नारियल, चुनरी, माला-फूल, पूडी, हलुआ तथा गुड़हल के पुष्प मां को अर्पित किए। भक्त मां की एक झलक पाने को लालाइत रहे। घंटा-घड़ियाल, शंख और जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। भक्तों ने परिक्रमा के दौरान मंदिर के पीछे सिलापट में अंकित शीतला चालीसा पाठ भी किया। दर्शन पूजन के बाद भक्त बोतलों में माता के नाबदान के जल को अपने साथ ले गए। मान्यता है कि चेचक जैसी गंभीर बीमारी में जल का लेप करने से पूर्णरूप से आराम मिल जाता है।

पुजारी मंगलधारी मिश्र ने बताया कि लगभग 20 हजार श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में पहुंचकर दर्शन पूजन किया। सुरक्षा के तहत थानाध्यक्ष हलिया विष्णुप्रभा सिंह व मेला प्रभारी बाली मौर्य पुलिस बल मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश