2 माह के संघर्ष के बाद सरकार ने निर्यातकों की मांग मानीं, ग्रेटर नोएडा फेयर की मिलेगी सब्सिडी

 








- मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोटर्स एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने दी जानकारी

- एमएचईए महासचिव बोले- उप्र सरकार ने ओडीओपी के अंतर्गत सब्सिडी देने से कर दिया था मना

मुरादाबाद, 24 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोटर्स एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने रविवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर बताया कि बीते अक्टूबर माह में ग्रेटर नोएडा में हस्तशिल्प निर्यात फेयर लगाई गई थी। फेयर में स्टाल लगाने के लिए उप्र सरकार की ओर से निर्यातकों को एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) के अंतर्गत सब्सिडी देने से मना कर दिया था। सरकार के इस निर्णय के बाद अक्टूबर में ही मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन, यंग एंटरप्रिन्योर सोसाइटी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सब्सिडी के लिए मांग उठाई थी। दो माह के संघर्ष के बाद सरकार ने निर्यातकों की मांग मान ली, अक्टूबर वाली फेयर में जिन निर्यातकों ने अपने स्टाल लगाए थे, उन्हें सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाएगी। जिसके बाद अब मुरादाबाद के लगभग 1200 निर्यातकों को लाभ मिलेगा।

अवधेश अग्रवाल ने आगे बताया कि ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाली फेयर के लिए निर्यातकों को ओडीओपी के अंतर्गत मार्केट डेवलपमेंट असिस्टेंस (एमडीए) के रूप में न्यूनतम 1.50 लाख और अधिकतम 75 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। इससे छोटे निर्यातक प्रोत्साहित होते हैं। यंग एंटरप्रिन्योर सोसाइटी के महासचिव पुनीत आर्य के अनुसार सरकार की ओर से निर्यातकों को साल में तीन फेयर, जिसमें दो डोमेस्टिक और एक इंटरनेशनल फेयर के लिए सब्सिडी दी जाती है। सितंबर में लगे फेयर के लिए सरकार ने सब्सिडी दी। लेकिन, अक्टूबर में हुए फेयर में बजट का अभाव बताते हुए सब्सिडी देने से मना कर दिया था।

संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार ने बताया कि ओडीओपी विपणन प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत भारतीय हस्तशिल्प एवं उपहार मेला के 56 वें और 57 वें संस्करण को शासन द्वारा अधिसूचित सूची में शामिल कर लिया गया है। निर्यातक पोर्टल पर आवेदन कर सब्सिडी का लाभ पा सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम