रोजगार मेले में किया गया 188 युवाओं का चयन

 


मेरठ, 24 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय औद्यागिक प्रशिक्षण के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज हस्तिनापुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें साक्षात्कार के उपरांत 188 युवाओं का नौकरी के लिए चयन किया गया।

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयूजीकेवाई) के अन्तर्गत बुधवार को राजकीय इण्टर कॉलेज हस्तिनापुर में विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में नौ निजी क्षेत्र की कम्पनियों ने प्रतिभाग किया गया। इन कम्पनियों ने कम्प्यूटर ऑपरेटर, फिटर, हेल्थ सेक्टर इश्यूरेंस, बैंकिग सेक्टर, मशीन ऑपरेटर, डाटा इंट्री ऑपरेटर, ट्रेनी ऑपरेटर आदि पदों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया हुई। इसमें कंपनियों ने न्यूनतम दस हजार रुपये और अधिकतम 25 हजार रुपए मासिक वेतन का ऑफर किया गया। रोजगार मेले में साक्षात्कार के बाद 378 अभ्यर्थियों में से 188 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इससे पहले रोजगार मेले का शुभारंभ हस्तिनापुर ब्लॉक प्रमुख नितिन पोसवाल द्वारा किया गया। 35 अभ्यर्थियों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। जिला समन्वयक शशिभूषण उपाध्याय ने सभी प्रतिभागी युवाओं की कैरियर काउंसलिंग भी की।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य अमित कुमार, खंड विकास अधिकारी अंबरीष कुमार, राजीव सपरा, सुदर्शन, ईश्वर, विनय गौतम, सुधीर कुमार, संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/राजेश