लोकतंत्र के महापर्व पर 18.97 लाख मतदाता एक जून को करेंगें मतदान

 


मीरजापुर, 20 मार्च (हि.स.)। मीरजापुर में सातवें चरण में लोकसभा चुनाव के लिए एक जून को मतदान होगा। मतगणना चार जून को होगी। मीरजापुर संसदीय सीट के लिए होने वाले चुनाव में 18 लाख 97 हजार 805 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि मीरजापुर में चुनाव के लिए 1352 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें सभी आवश्यक सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि 80 वर्ष से अधिक आयु और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान देने का विकल्प दिया जाएगा। मतदाता एक जून को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कर सकेंगे।

सात मई को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 14 मई तक चलेगी। वहीं 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी तो 17 मई को उम्मीदवार नाम वापसी ले सकेंगे। इसके बाद एक जून को चुनाव होगा और चार जून को परिणाम आएंगे।

मतदाताओं पर एक नजर

पुरुष - 994546

महिला - 903154

युवा (18-19) - 25509

अन्य - 105

80 प्लस - 35457

दिव्यांग -13236

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित