मुरादाबाद में 17628 परीक्षार्थियों ने छोड़ी आरओ-एआरओ परीक्षा
मुरादाबाद, 27 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में रविवार काे समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा 61 केंद्रों पर सम्पन्न हुई। इस दाैरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के बीच 17628 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे।
जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडे ने रविवार काे यह जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि आरओ एवं एआरओ की परीक्षा 61 केंद्रों सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक सीसीटीवी की निगरानी में सम्पन्न हुई। संवेदनशील केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती गई। शासन स्तर से परीक्षा की नोडल अधिकारी एडीएम सिटी ज्योति सिंह को नामित किया गया था। सकुशल परीक्षा कराने के लिए तीन आरक्षित सेक्टर मजिस्ट्रेट व नौ आरक्षित स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। इसके अलावा करीब दो हजार जिला व पुलिस प्रशासनिक कर्मियाें को ड्यूटी पर लगाए गए थे। इनमें करीब एक हजार बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक तैनात थे।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जिले के 61 परीक्षा केंद्रों पर 26988 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 9360 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 17628 परीक्षार्थियाें ने परीक्षा छोड़ी है।----------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल