फिटनेस न कराने पर 120 स्कूली वाहनों का पंजीकरण निरस्त

 


हरदोई, 06 अगस्त (हि.स.)। हरदोई में फिटनेस न कराने पर 120 स्कूली वाहनों का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया है। जिले में स्कूली वाहनों के जांच अभियान के दौरान 172 वाहन अनफिट पाए गए थे, जिन्हें विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया था।

एआरटीओ प्रशासन संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जिले में कुल 890 स्कूल वाहन संचालित हैं। शासन के निर्देश पर इन वाहनों की जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस जांच में 172 स्कूली वाहन अनफिट पाए गए। विभाग ने इन वाहनों के स्वामियों को नोटिस जारी किया कि वे वाहन की जानकारी प्रस्तुत करें और वाहनों की फिटनेस सुनिश्चित करें। चार माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी फिटनेस न कराने वाले वाहनों के पंजीकरण निरस्त कर दिए गए हैं। इनमें से कुछ का पंजीकरण निलंबित भी किया गया है। यदि ये वाहन संचालित पाए जाते हैं, तो उनके स्वामियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश