रणजी ट्रॉफी में खिलाने के नाम पर खिलाड़ियों से साढ़े 17 लाख ठगे, गिरफ्तार

 






गाजियाबाद, 17 दिसम्बर (हि.स.)। नंदग्राम पुलिस ने रविवार को एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने अंडर-19 रणजी ट्रॉफी में क्रिकेट खिलाने के नाम पर साढ़े 17 लाख रुपये की ठगी की है। उसने यह ठगी दो युवा खिलाड़ियों के परिवार से की है। उसने किराए पर क्रिकेट स्टेडियम ले रखा था।

एसीपी नन्दग्राम रवि कुमार ने बताया कि एक शख्स ने पुलिस में तहरीर दी थी कि विकास डागर ने अंडर-19 में क्रिकेट खिलाने के नाम पर उससे से 12 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। इस संबंध मे थाना नन्दग्राम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर दो टीमों का गठन किया था।

रविवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने सूचना पर आरोपी विकास डागर को मोरटी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी ग्राम निस्तौली थाना टीलामोड का निवासी है, जिसके थाना नन्दग्राम दो और दिल्ली के एक थाने में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मैने एक क्रिकेट स्टेडियम किराये पर ले रखा था। यहां पर काफी लडके मैच खेलने के लिए आते थे, जिसमें से वादी को मैने ही अपने फ्लैट पर रखा था। मैने अंडर-19 रणजी मैच में उत्तराखंड की तरफ से खिलाने के लिए उससे 12 लाख 50 हजार ले लिए थे। उसने एक अन्य खिलाड़ी से भी पांच लाख रुपये लिए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक/बृजनंदन