लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पर बस की सीट के नीचे मिला 1533 ग्राम सोना

 


लखनऊ, 01 मार्च (हि.स.)। चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (अमौसी) के अधिकारियों को यात्रियों की बस की सीट के नीचे 1533 ग्राम सोना मिला। इसकी कीमत 98.41 लाख रुपये आंकी गयी है।

एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, फ्लाइट संख्या (6 ई 1524) शारजाह से आने वाले यात्रियों की बस की सीट के नीचे लावारिस 1533 ग्राम सोना पाया गया है। आशंका है कि यह इसे तस्कर फ्लाइट में लेकर आये और यहां की चौकसी को देखते हुए बस की सीट के नीचे छोड़ गये हैं। सोने की कीमत 98.41 लाख रुपये है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/सियाराम