15 जनवरी तक लखनऊ नहीं जाएगी जम्मूतवी-गुवाहाटी, चंडीगढ़- डिब्रूगढ़ और ग्वालियर-बलरामपुर एक्सप्रेस

 








- बाराबंकी स्टेशन पर चल रहा है नॉन इण्टर लॉकिंग कार्य

मुरादाबाद, 21 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि लखनऊ मण्डल के बाराबंकी स्टेशन पर 12 दिसम्बर से 15 जनवरी तक नॉन इण्टर लॉकिंग कार्य (यार्ड रिमॉडलिंग कार्य) हेतु ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इस कारण जम्मूतवी-गुवाहाटी, चंडीगढ़- डिब्रूगढ़ और ग्वालियर-बलरामपुर एक्सप्रेस लखनऊ नहीं जाएगी।

मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह के अनुसार, गाड़ी संख्या 15652 जम्मूतवी-गुवहाटी, गाड़ी संख्या 15904 चंडीगढ-डिब्रूगढ़, गाड़ी संख्या 22199 ग्वालियर-बलरामपुर लखनऊ रेलवे स्टेशन नहीं जाएँगी। ये गाड़ियां परिवर्तित मार्ग सीतापुर सिटी-बुड़वल से संचालन के कारण यात्री सुविधाओं हेतु मुरादाबाद मण्डल के शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रैफिक ब्लॉक की अवधि में दो मिनट का ठहराव दिया गया हैं। जिससे यात्री शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर उतरकर अन्य गाड़ियों के माध्यम से लखनऊ जा सकें। हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/डॉ. कुलदीप