उप्र में 15 आईपीएस का तबादला
लखनऊ, 07 दिसम्बर (हि.स.)। शासन ने गुरुवार की सुबह 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें तीन जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले गए हैं।
जिन आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए है, उनमें के. सत्यनारायण अपर पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी, पवन कुमार को अपर पुलिस उपायुक्त प्रयागराज, मो. नेजाम अहमद को पुलिस अधीक्षक, मेरठ के पद पर हुआ स्थानांतरण निरस्त। इसके अलावा अरविंद मिश्र को पुलिस अधीक्षक, यूपी पावर कॉरपोरेशन, शैलेंद्र कुमार राय को पुलिस अधीक्षक पीटीएस मेरठ में तैनाती मिली है।
चंद्र प्रकाश शुक्ला को पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय अभिसूचना आजमगढ़, विपिन कुमार मिश्र पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी वाराणसी, भारती सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीटीएस मेरठ, अजय कुमार सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक, चित्रकूट धाम परिक्षेत्र, बांदा, कल्पना सक्सेना को पुलिस उपायुक्त गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट, डॉ. कौस्तुभ को पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर, सोमेंद्र मीना को पुलिस अधीक्षक महाराजगंज, निपुण अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक हाथरस बनाया गया है।
इसी तरह अजीत कुमार सिन्हा को पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम लखनऊ और देवेश कुमार पांडेय को सेनानायक, 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद बनाया गया है। इससे पहले शासन ने छह आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित