जालाैन जिला बार संघ चुनाव में 1473 अधिवक्ता करेंगे वोट
जालौन, 08 अक्टूबर (हि.स.)। जिला बार संघ चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। मतदान मंगलवार सुबह दस बजे से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अतबल सिंह चौहान सभागार में शुरू होगा, जो शाम पांच बजे तक चलेगा।
इस बार अध्यक्ष पद के लिए भगवत शरण मिश्रा, ऋषि कुमार पटेल व राजेश श्रीवास्तव मैदान में हैं। जबकि महासचिव पद के लिए पंकज खरे व डॉ. साधना त्रिपाठी के बीच टक्कर देखने काे मिलेगी। कोषाध्यक्ष पद पर संतोष कुमार व सौरभ शुक्ला के बीच मुकाबला है। कोई भी प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए आखिरी समय तक कोई काेर कसर नहीं छोड़ रहा है। अधिवक्ताओं का कहना है कि इस बार के चुनाव में सभी पदों के लिए कांटे की टक्कर है।
इस चुनाव के लिए 1473 अधिवक्ता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। वहीं, एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष लाजपत राय सक्सेना ने बताया कि मतदान सुबह दस बजे से शाम पांच बजे होगा। इसके बाद मतगणना शुरू होगी। मतगणना पूरी होने के बाद प्रत्याशियों के विजयी होने की घोषणा की जाएगी। चुनाव कमेटी के सदस्य राजेश चतुर्वेदी, राजाराम ज्ञानी, वीरेंद्र चतुर्वेदी, संजय अग्निहोत्री, दृगपाल सिंह, गोपाल श्रीवास्तव मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा