कानपुर में रोजगार गारंटी के तहत सृजित किए गये 1471209 कार्य दिवस

 


कानपुर,14 अप्रैल(हि.स.)। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित मनरेगा मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अति गंभीर है। कानपुर नगर में वित्तीय वर्ष 2023—24 में अब तक कुल 1471209 कार्य दिवस सृजित किया गया। जिसके तहत 36292 परिवार के सदस्यों को रोजगार उपलब्ध कराया। यह जानकारी रविवार को उपायुक्त श्रम रोजगार मनरेगा कानपुर सुधा देवी शुक्ला ने दी।

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को रोजगार गारंटी योजना के तहत कानपुर नगर के सभी विकास खंडों में इस वित्तीय वर्ष मनरेगा के तहत काम दिया गया। विकासखंड भीतरगांव, बिल्हौर, चौबेपुर,घाटमपुर, ककवन, पतारा, सरसौल, शिवराजपुर, बिधनू में सृजित किए गये श्रमिक दिवसों के तहत काम उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि कानपुर नगर के 36292 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कुल 1471209 कार्य दिवस सृजित किए गये।

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर//बृजनंदन