14 फरवरी को ग्रेटर नोएडा में लगेगी उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय की ओडीओपी प्रदर्शनी

 
















मुरादाबाद, 12 फरवरी (हि.स.)। उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय की तरफ से ग्रेटर नोएडा स्थित इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट एरिया में एक दिवसीय ओडीओपी प्रदर्शनी 14 फरवरी को होगी। इसमें मुरादाबाद के उत्पादक भी भाग लेंगे। उद्योग विभाग मुरादाबाद के संयुक्त आयुक्त योगेश कुमार ने बताया कि इस फेयर में मुरादाबाद के दो ओडीओपी की निःशुल्क स्टाल उपलब्ध कराई जाएगी। इस मामले में 13 फरवरी की शाम अपने स्टॉल को सुसज्जित करना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन