भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में आईईआरटी के 13 छात्र चयनित

 


-दस छात्र प्रतीक्षा सूची में शामिल

प्रयागराज, 22 जुलाई (हि.स.)। इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी (आईईआरटी) कॉलेज के 13 छात्रों का चयन भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक सहायक के रूप में हुआ है। इस बात की खबर लगते ही चयनित छात्र के परिजनों व कॉलेज प्रशासन में खुशी की लहर दौड़ गई। चयनित छात्रों का मुंह मीठा कराकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

संस्थान के निदेशक डॉ विमल मिश्रा ने सोमवार को चयनित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि राज्य के एक छोटे से इंजीनियरिंग कॉलेज से निकलकर देश के प्रतिष्ठित संस्थानों तक पहुंचना इतना आसान नहीं। फिर भी इन बच्चों ने कड़ी मेहनत और परिश्रम से इस मुकाम को हासिल किया है। संस्थान के अन्य छात्र-छात्राओं को भी इनका अनुसरण करने की जरूरत है। कॉलेज के चीफ प्राक्टर एवं विभागाध्यक्ष इन्स्ट्रमेन्टेशन एवं कन्ट्रोल इंजीनियरिंग एस.पी. गौतम ने बताया कि भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में 13 छात्रो का चयन फाइनल एवं 10 छात्रों का प्रतीक्षा सूची द्वारा भाभा एटॉमिक रिसर्च सेन्टर (बीएआरसी) में वैज्ञानिक सहायक के पद पर हुआ है। चयनित छात्र बीएआरसी में वैज्ञानिक सहायक के रूप में अपनी भूमिका शुरू करेंगे।

शुरुआत में वे वरिष्ठ वैज्ञानिकों को उनके शोध में सहायता करेंगे, मूल्यवान अनुभव प्राप्त करेंगे और अत्याधुनिक वैज्ञानिक कार्यों में योगदान देंगे। इस अवसर से उनके करियर में आगे की उन्नति के लिए दरवाजे खुलने की उम्मीद है और क्षेत्र के कई अन्य छात्रों को प्रेरणा मिलेगी।

आईईआरटी कॉलेज के चयनित छात्रों में प्रांजल शुक्ला, प्रदीप सिंह, भारती चौधरी, विनायक शुक्ला, पवन कुमार मदेशिया, समीक्षा शुक्ला, अनीता कुमारी, पदम नाथ पान्डेय, अतुल कुमार, अजय प्रजापति, बबलू कुशवाहा, सौरभ पाल व विवेक हैं। इनके अलावा प्रतीक्षा सूची में चयनित छात्र प्रीति गुप्ता, रोहित कुशवाहा, रसमिता वर्मा, बृजेश मौर्या, विशाल सिंह, रोहित कुशवाहा, परमेश कुमार, मुकेश कुमार मौर्या, बलराय यादव व अभिषेक पाल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / आकाश कुमार राय